Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया फिर एक प्रयास

नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया फिर एक प्रयास

प्रतिवर्ष नहरों को कराया जाता है 30-40-50 दिन के लिये बंद
जेड़ाझाल योजना के अंतर्गत गंगाजल आपूर्ति भी बंद करने के आये थे दो दिन पूर्व आदेश
रामगंगा नहर कानपुर चीफ से बात कर रूकवाया
जनता को आने वाले त्यौहारों पर नहीं होगा जलापूर्ति का अवरोध
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया हर एक प्रयास सराहनीय और काबिले तारीफ होता है जिसमें कोई दिखावा नहीं सिर्फ और सिर्फ वास्तविक रूप से किया गया प्रयास। ऐसा ही जनहित में किया गया उनका एक और प्रयास सामने आया है। बता दें कि प्रति वर्ष नहरों की सफाई के लिये 30 से 50 दिन के लगभग नहरों को बंद करा जाता है। इसी के चलते लोअर गंगा कैनाल जिसके माध्यम से झेड़ा झाल योजना के अंतर्गत फीरोजाबाद में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है उसको बंद करने के हेतु 16 अक्टूबर को आदेश कार्यालय अधीक्षण अभियंता द्वितीय मंडल संचाई कार्य कानपुर द्वारा किया गया था। जिसकी जानकारी होते ही नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा रामगंगा नहर कानपुर के चीफ जेके शर्मा से वार्ता की गई। फीरोजाबाद की जलापूर्ति के लिये लोअर गंगा कैनाल को 19 अक्टूबर से 13 दिसम्बर के लिये बंद करने के आदेशों को झेड़ा झाल परियोजना के लिये रुकवाते हुये गंगाजल की आपूर्ति लगातार सुनिश्चित कराये जाने का आश्वासन प्राप्त कर लिया। उक्त के क्रम में उनके द्वारा जलनिगम के अधिकारियों एवं वाटर वक्र्स नगर निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उनके इस कदम से आने वाले अति महत्वपूर्ण त्यौहारों के दिनों में नगर की जनता होने वाली जलापूर्ति के अवरोध को दूर करवा दिया गया है, जो कि वाकई जनहित में किया गया एक सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम है।